WhatsApp Payment: कैसे करें वॉट्सऐप पर मनी ट्रांसफर
By Kushagra Valuskar2023-02-21, 15:21 ISTnaidunia.com
वॉट्सऐप से भेजें पैसे
आप वॉट्सऐप से यूपीआई बेस्ड पेमेंट का लाभ उठा सकते है। इस सर्विस से मैसेजिंग ऐप से पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
पैसे भेजे आसानी से
अगर आपके पास वॉट्सऐप है तो आप इसे यूज कर सकते हैं। इस सर्विस से आप कहीं भी और किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
क्या है प्रोसेस?
वॉट्सऐप ओपन करें और स्क्रीन पर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले आइकन पर जाएं। यहां पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा। यहां जाकर Add Payment Method पर क्लिक करें।
यूपीआई पिन जेनरेट
बैंक का नाम चुनने और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें। अब UPI पिन जेनरेट करें।
क्या करें आगे
अब वॉट्सऐप पे जिसको भी पैसे भेजने है। उसका चैट खोलें। अटैचमेंट आइकन पर जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें। राशि एंटर करें।
कंफर्मेशन मैसेज
रकम भरने के बाद आपको यूपीआई पिन डालना होगा। इसके बाद कंफर्मेशन मैसेज आएगा और सामने वाले को भुगतान हो जाएगा।
तुलसी और गन्ने का रस खोल देगा किस्मत, करें ये उपाय