घर में इस जगह रखें दवाइयां, जल्‍द दूर होगी बीमारी


By Ayushi Singh28, Aug 2024 12:50 PMnaidunia.com

अक्सर लोग अपनी दवाइयों को घर के किसी भी कोने में रख देते हैं, जिससे इसका असर उनके जीवन पर पड़ता है और कई रोगों को झेलना पड़ता है। आइए जानते हैं कि घर में इस जगह रखें दवाइयां, जल्द दूर होगी बीमारी

एक्सपायरी दवाइयां

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी -भी घर में एक्सपायरी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इससे इंसान बीमारियों से जल्दी ठीक नहीं हो सकता है। व्यक्ति को एक्सपायरी दवाइयां तुरंत घर से बाहर फेंक देनी चाहिए।

एक साथ रखें दवाईयां

कभी-भी दवाइयों को फैला कर नहीं रखना चाहिए। इससे बीमारी बढ़ने का संकेत मिलता है। हमेशा दवाइयों को एक साथ रखना चाहिए, जिससे इंसान जल्दी ठीक हो सकें।

अपने पास रखें

इंसान को दवाईयां कभी-भी इधर-उधर नहीं रखनी चाहिए। इससे बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है। इसलिए इंसान को हमेशा अपनी दवाईयां अपने पास रखनी चाहिए।

उत्तर-पूर्व दिशा

दवाइयों को किसी भी कमरे के उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में दवाइयां रखने से इंसान जल्दी ठीक हो सकता है।

न रखें सिरहाने पर

कभी-भी इंसान को सिरहाने के पास दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इससे इंसान बीमारियों को न्योता देता है। इसलिए इस जगह पर दवाइयां रखने से बचना चाहिए।

न रखें रसोई

कभी-भी रसोई में भूलकर दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इससे जीवन में बीमारियां को बढ़ावा मिलता है और हमेशा बीमारी का सामना करते हैं।

घर में इस जगह दवाइयां रखने से बीमारी जल्द दूर होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

महालक्ष्मी योग बनने से ये राशियां होंगी धनवान