अक्सर आपने सुना होगा कि यूरिक एसिड का लेवल शरीर में बढ़ने से दर्द होता है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि दर्द कहां-कहां होता है?
यह लाइफस्टाइल से जुड़ी एक समस्या है, जो गलत खानपान के कारण होती है। इसका मुख्य कारण उच्च प्यूरीन वाली चीजों का सेवन होता है।
शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने पर घुटने में तेज दर्द हो सकता है। बार-बार घुटने में दर्द होना यूरिक एसिड हाई होने का संकेत होता है।
शरीर में जब यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने लगता है, जो तेजी से कमर में दर्द होता है। यदि आप लंबे समय से नहीं बैठे और न ही कोई काम किया है लेकिन दर्द हो रहा है, तो यह यूरिक एसिड का लक्षण है।
अक्सर पैरों की उंगलियों में दर्द ज्यादा चलने-फिरने के कारण होता है। यूरिक एसिड हाई होने पर पैरों की उंगलियों में भी दर्द हो सकता है।
हाथ की उंगलियों में दर्द बिना चोट लगे नहीं होती है। लेकिन यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने से उंगलियों के जोड़ों में दर्द हो सकता है।
यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से शरीर के इन अंगों में दर्द होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ