अक्सर लोग पैसों को कहीं भी रख देते हैं, जिसके कारण जीवन भर वह परेशान होते हैं। आइए जानते हैं कि घर में इस जगह न रखें पैसे, बढ़ सकती है दरिद्रता-
कभी-भी पैसे को तिजोरी में अंधकार में नहीं रखना चाहिए। इससे पैसा धटता है और पैसों की तंगी भी बढ़ती है।
कोई कमरा अगर टॉयलेट या बाथरूम से सटकर है, तो इस जगह पर पैसा रखने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
कभी-भी पैसों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे पैसों की किल्लत भी बढ़ती है।
पैसे को घर के कोनों में रखने से बचना चाहिए। इससे कर्ज बढ़ता है और हाथों में पैसा भी नहीं टिकता है।
कभी-भी पैसें को खाली डिब्बे में नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति पैसों को लेकर जीवन में परेशान रहता है और धन हानि भी होती है।
हमेशा पैसे को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे पैसों में बढ़ोतरी होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।
घर में इस जगह पैसे रखने से दरिद्रता बढ़ सकती है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM