घर में तवा किस स्थान पर रखना चाहिए?


By Ayushi Singh20, May 2025 03:30 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में रसोई से संबंधित कई नियम बताए गए है, जिसका व्यक्ति को विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि घर में तवा किस स्थान पर रखना चाहिए-

रसोई में छिपाकर रखें

वास्तु के अनुसार, हमेशा रसोई में तवे को छिपाकर रखना चाहिए। किसी बाहरी व्यक्ति की नजर तवे पर नहीं पड़नी चाहिए।

मानी जाती है अशुभ

वास्तु के अनुसार, रसोई पर किसी बाहरी व्यक्ति की नजर शुभ नहीं मानी जाती है। ऐसे में किचन में तवे को छिपाकर रखना चाहिए।

तवे को न रखें उल्टा

वास्तु के अनुसार,  कभी-भी गैस पर उल्टा तवा नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गैस पर उल्टा तवा रखने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है।

नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ता है प्रवाह

वास्तु के अनुसार, गैस पर तवा उल्टा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है और इससे पारिवारिक कलेश बढ़ने लगते हैं।

नुकीली चीजों से न करें साफ

कभी-भी भूलकर तवे को नुकीली चीजों से साफ नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से इसका सीधा प्रभाव आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।

गर्म तवे न डालें पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गर्म तवे पर तुरंत पानी नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से पारिवारिक रिशते खराब होते हैं। हमेशा तवा ठंडा होने पर पानी डालें।

घर में तवा छिपाकर रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पर्स में ऐसे रखें तुलसी का पत्ता, धन में होगी बढ़ोतरी