Vastu: घर में चाबियां रखते समय के इन नियमों का रखें ध्यान


By Arbaaj24, Jun 2023 12:19 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

चाबियां

मान्यताओं के अनुसार आप वास्तु शास्त्र में बताया गए घर में चाबियां अगर उल्टी दिशा में रखते है, तो भारी नुकसान हो सकता है।

घर की चाबी

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की चाबियों को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में घर की चाबी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

दुकान की चाबी

धन से संबंधित यानी दुकान और ऑफिस की चाबियों को घर में हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए।

लॉबी

मान्यताओं के अनुसार घर में चाबियों को ऐसी दिशा में रखना चाहिए जहां किसी बाहर से आने वाले की नजर न पड़े। आप चाबियों को लॉबी में भी रख सकते है।

पूजा स्थान

आमतौर पर लोग बाहर से घर में आने पर चाबियों को पूजा स्थान पर रख देते है, जो कि गलत है क्योंकि चाबी पर गंदे हाथ भी लगे होते है।

की-रिंग

अगर आप की-रिंग के लिए भगवान की तस्वीर वाली इस्तेमाल करते है, तो भूलकर ऐसी की-रिंग का इस्तेमाल न करें।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर के पास लगा है अशोक का पेड़, तो जान लें इससे जुड़े धार्मिक महत्व