घर में लाफिंग बुद्धा रखना काफी शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखने से धन में बढ़ोतरी होती है।
वास्तु के अनुसार जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है उस घर में काफी भी पैसे की कमी नहीं होती है और तिजोरी हमेशा भरी होती है।
आइए जानते हैं कि किस जगह पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। गलत जगह पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से लाभ नहीं मिलता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किचन में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। यहां मूर्ति रखने से लाभ बिल्कुल नहीं मिलता है।
बाथरूम में भी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार बाथरूम में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना गलत माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के डाइनिंग रूम में भी भूलकर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इन जगहों को छोड़कर कहीं भी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखा जा सकता है। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति से घर में धन की बरसात होती है।