दीवाली पर घर में माता लक्ष्मी के चरण कहां लगाएं?


By Ayushi Singh28, Oct 2024 06:17 PMnaidunia.com

दीवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, वहीं माता लक्ष्मी के चरण चिन्ह को लोग घर में कई तरीके से लगाते हैं। आइए जानते हैं कि दीवाली पर घर में माता लक्ष्मी के चरण कहां लगाएं-

अंदर लगाएं

घर में माता लक्ष्मी के चरण अंदर की तरफ लगाएं। इससे माता लक्ष्मी का आगमन घर में होता है।

माना जाता है शुभ

ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी के चरण चावल के आटे या आलता से बनाना शुभ माना जाता है। इससे माता लक्ष्मी घर में वास करती है।

बाहर न लगाएं

कभी-भी लक्ष्मी जी के चरण बाहर की तरफ नहीं लगाना चाहिए। इससे लक्ष्मी जी घर के बाहर चली जाती है।

चिन्ह इस रंग का होना चाहिए

माता लक्ष्मी का चरण लाल, पीला या गुलाबी होना चाहिए। गलती से भी रंग बिरंगे रंग के चरण नहीं लेने चाहिए।

कैसा होना चाहिए चिन्ह?

माता लक्ष्मी के चरण खरीदते समय ध्यान रखें कि उसका आकार हथेली के बराबर होना चाहिए और सामान्य रहें।

 मुख्य द्वार पर न लगाएं

अक्सर लोग माता लक्ष्मी के चरण मुख्य द्वार पर लगाते हैं, जिसे यहां लगाने से बचना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी घर में वास नहीं करती है।

इस तरीके से दीवाली पर घर में माता लक्ष्मी के चरण लगाएं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

टूटी झाड़ू का इस्तेमाल करने से क्या होता है?