ये आटा खाने से खंडित नहीं होता है व्रत


By Arbaaj10, Oct 2023 11:40 AMnaidunia.com

नवरात्रि

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही हैं। बता दें कि ये पूरे 9 दिनों तक चलता है।

माता की पूजा 

इन 9 दिनों में माता की पूजा अर्चना और उनको प्रसन्न करने के लिए व्रत रखें जाते है, लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है।

किस आटा को खाएं?

व्रत के दौरान कई आटे को खाने से माना किया जाता है। आइए जानते है किन आटा को खाने से व्रत खंडित नहीं होता है।

सिंघाड़े का आटा

व्रत के दौरान आप सिंघाड़े के आटे को खा सकते है। सिंघाड़े का आटा सेहत के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसमें फाइबर पाया जाता है।

भगर का आटा

इस आटे को खाने से व्रत खंडित नहीं होता है। भगर का आटा सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।

कुट्टू का आटा

अगर आप व्रत रखते है, तो कुट्टू के आटे का सेवन करें। कुट्टू के आटे को खाने से व्रत खंडित नहीं होता है।

साबूदाने का आटा

मान्यताओं के अनुसार व्रत के दौरान साबूदाने के आटे को भी खाया जा सकता है। इस आटे को खाने से व्रत खंडित नहीं होता है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़ें रहें naidunia.com के साथ

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से, ये है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त