हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी को कौन-से रंग की कौड़ी चढ़ानी चाहिए-
माता लक्ष्मी को पीली कौड़ी चढ़ाना शुभ माना जाता है। यह धन,समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक है। साथ ही, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
पीली कौड़ियां समुद्र से प्राप्त होती है और इसे हल्दी से रंगी जाती है। ये शुभता और लक्ष्मी तत्व का प्रतीक है।
पीली कौड़ियां माता लक्ष्मी को चढ़ाने से धन में बढ़ोतरी होती है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
घर के तिजोरी या मंदिर में पीली कौड़ियां रखने से वास्तुदोष दूर होता है। साथ ही, इससे पैसों की तंगी दूर होती है।
ऐसी मान्यता है कि घर में पीली कौड़ियां रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
माता लक्ष्मी सौंदर्य और ऐश्वर्य की देवी है। पीली कौड़ियां पूजा में चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है और इससे रिश्ता मजबूत होता है।
माता लक्ष्मी को पीले रंग की कौड़ी चढ़ानी चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM