पैसों के लिए कौन से रंग का पर्स लकी है?


By Ayushi Singh03, Apr 2025 12:50 PMnaidunia.com

पैसों को रखने के लिए पर्स काफी मायने रखता है, लेकिन किस रंग का होना चाहिए यह भी एक महत्वपूर्ण बात है। आइए जानते हैं कि पैसों के लिए कौन से रंग का पर्स लकी है-

लाल पर्स

पैसों के लिए लाल रंग का पर्स लकी होता है और इस रंग का पर्स प्रयोग करने से धन की कभी-भी कमी नहीं होती है।

धन को करता है आकर्षित

लाल रंग का पर्स धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है और इससे पैसों का भंडार भरा रहता है। साथ ही, पैसों की तंगी दूर होती है।

शक्ति, साहस और जुनून का प्रतीक

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाल रंग शक्ति , साहस और जुनून का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, यह वित्तीय स्थिरता को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

अगर लाल रंग का पर्स का प्रयोग करते हैं तो इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, धन खुद ही खींचे चला आता है।

धन-धान्य का भंडार रहता है भरा

लाल रंग के पर्स का प्रयोग करने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे जीवन में धन से संबंधित लाभ बराबर होते रहते हैं।

मिलती है सफलता

लाल रंग के पर्स का प्रयोग करने से जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं और इससे हर क्षेत्र में सफलता के साथ तरक्की भी प्राप्त होती है।

पैसों के लिए लाल रंग का पर्स लकी है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

चैत्र नवरात्र में करें शहद के ये उपाय, बिगड़े काम लगेंगे बनने