गृह प्रवेश में किस रंग के चावल का इस्तेमाल करना चाहिए?


By Ayushi Singh15, Jul 2024 01:35 PMnaidunia.com

गृह प्रवेश के समय में माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसे में नए घर में सुख-शांति बनी रहे और किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। ऐसे में आइए जानते हैं कि गृह प्रवेश में किस रंग के चावल का इस्तेमाल करना चाहिए

सफेद चावल

गृह प्रवेश के समय में सफेद चावल का प्रयोग करना शुभ माना जाता है। पूजा करते समय भगवान को लाल टीके के बाद चावल भी माथे पर लगाया जाता है। इससे घर में धन की कमी दूर होती है।

लाल चावल

गृह प्रवेश के समय में लाल रंग के चावल का प्रयोग करना जरूरी होता है। लाल रंग माता लक्ष्मी को पसंद है। मां लक्ष्मी लाल वस्त्र पहनती हैं। इससे घर में धन की कमी नहीं रहती है।

पीले चावल

गृह प्रवेश के समय में पूजा से पहले देवी-देवता को आमंत्रित करने के लिए पीले चावलों का उपयोग करें। ऐसा करने भगवान जरूर आते हैं और उनकी कृपा से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।

हरा चावल

गृह प्रवेश के समय में पूजा में हरे रंग के चावल का प्रयोग होता है। इससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग बेहद प्रिय है। इसके अलावा, हरा रंग भगवान विष्णु को भी प्रसन्न करता है।

इन भगवानों की करें पूजा

नये घर में प्रवेश करते समय सभी विघ्नों को हरने वाले और सुख-सौभाग्य प्रदान करने वाले देवता भगवान गणेश, वास्तु देवता और पितरों की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।

घर को साफ करें

गणेश पूजा, वास्तु पूजा और नवग्रह शांति के बाद गृह प्रवेश पूजा करें। पूजा में भाग लेने वाले सभी लोगों को मित्रों, पुजारियों और परिवार के सदस्यों को भोजन परोसें। गृह प्रवेश समारोह करने से पहले घर को पूरी तरह से साफ करें।

गृह प्रवेश में इन रंग के चावल का इस्तेमाल करना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अश्वलेषा नक्षत्र में आएंगे ग्रहों के मालिक, 3 राशियों पर बरसेगा झमाझम पैसा