CSK के 5 प्लेयर्स टी20 विश्व कप 2024 में आ सकते हैं नजर


By Shivansh Shekhar10, Apr 2024 12:22 PMnaidunia.com

CSK के खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार दिख रहा है। ऐसे में आज हम आपको 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टी20 विश्व कप में नजर आ सकते हैं।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑल राउंडर हैं जिनका प्रदर्शन बॉलिंग बैटिंग और फिल्डिंग में शानदार रहता है। उनका स्थान टी20 विश्व कप में बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

गेंदबाजी में संघर्ष

आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक कुछ खास योगदान गेंद से जडेजा ने नहीं दिए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार मैचों में 84 रन बनाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, बतौर ओपनर रोहित शर्मा की जगह उनका स्थान इतना आसान नहीं होगा।

फॉर्म में वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में बल्ले से कुछ खास योगदान अब तक नहीं दिया है लेकिन उनके पास वापसी करने की पूरी क्षमता है।

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में एक गेम सीएसके के लिए खेले हैं। लेकिन पूरी तरह से उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

शिवम दुबे

शिवम दुबे का फॉर्म पिछले कई महीनों से शानदार रहा है। उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। आईपीएल के चार मैचों में उन्होंने 148 रन बनाए हैं।

दीपक चाहर

दीपक चाहर पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं लेकिन चोट के चलते बाहर हो गए थे। फिलहाल आईपीएल में उनका प्रदर्शन टी20 विश्व कप की राह तय कर सकता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

RCB vs MI: सालों पुरानी राइवलरी, आमने-सामने ऐसा रहा है रिकॉर्ड