क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार रहता है। साल 2024 में हुई मेगा नीलामी के बाद हर कोई अपनी मनपसंद की टीम को खिताब जीतता देखने के लिए बेताब हैं।
मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने अगले दो आईपीएल सीजनों की तारीखों की घोषणा कर दी थी। लेकिन, अब इन तारीखों में बदलाव हुआ है।
अब आईपीएल-2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन में खेले जाने वाला पहला मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।
नवंबर-2024 में जेद्दाह में हुई मेगा नीलामी से पहले बताया गया था कि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल के तारीखों में बदलाव होने के दो कारण सामने आए हैं। पहला कारण ये है कि, जिसमें बताया गया है कि पहला तारीखें अंदाजन तारीख थी।
आईपीएल के लिए दूसरा कारण ब्रॉडकास्ट बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडकास्ट ने अपील की है कि इसकी तरीकों को पीछे किया जाएं।
बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसे लेकर घोषणा हो सकती है।
जेद्दा में हुई नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे। पंत को लखनऊ के सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था।
इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com