IPL 2025: तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी धमाकेदार शुरुआत


By Ritesh Mishra13, Jan 2025 03:16 PMnaidunia.com

क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार रहता है। साल 2024 में हुई मेगा नीलामी के बाद हर कोई अपनी मनपसंद की टीम को खिताब जीतता देखने के लिए बेताब हैं।

IPL की तारीखों में बदलाव

मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने अगले दो आईपीएल सीजनों की तारीखों की घोषणा कर दी थी। लेकिन, अब इन तारीखों में बदलाव हुआ है।

कब होगी आईपीएल 2025 की शुरुआत

अब आईपीएल-2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन में खेले जाने वाला पहला मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

आईपीएल मैच 2025 में कब शुरू होगा?

नवंबर-2024 में जेद्दाह में हुई मेगा नीलामी से पहले बताया गया था कि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।

पहली तारीखें अंदाजन तारीख

आईपीएल के तारीखों में बदलाव होने के दो कारण सामने आए हैं। पहला कारण ये है कि, जिसमें बताया गया है कि पहला तारीखें अंदाजन तारीख थी।

आईपीएल की नई डेट

आईपीएल के लिए दूसरा कारण ब्रॉडकास्ट बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडकास्ट ने अपील की है कि इसकी तरीकों को पीछे किया जाएं।

आईपीएल 2025 का शेड्यूल

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसे लेकर घोषणा हो सकती है।

ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी

जेद्दा में हुई नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे। पंत को लखनऊ के सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था।

इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

चहल के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर का हो सकता है तलाक