विवाह के लिए कौन सी तिथि शुभ है?


By Prakhar Pandey07, Jun 2024 12:30 PMnaidunia.com

वैदिक ज्योतिष में हर वर्ष में पांच सिद्ध मुहूर्त होते हैं। इनमें फुलेरा या फुलेरिया दूज, देवउठनी एकादशी, बंसत पंचमीं, विजयदशमी और अक्षय तृतीया है। इन पांच दिनों में मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य कर सकते हैं।

कैसे तय होते हैं विवाह मुहूर्त

जब वर-वधू के कुंडली मिलान हो जाता है, तब जन्म राशि के आधार पर विवाह मुहूर्त के लिए तिथि, वार, नक्षत्र और समय को निकाला जाता है।

2024 में कितने हैं विवाह मुहूर्त

2024 विवाह के लिए बहुत खास रहने वाला है। इस साल में शदियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। पंचांग के अनुसार 2024 में कुल 58 शुभ  मुहूर्त रहेंगे, जिसमें विवाह कर सकते हैं।

ग्रह के अस्त होने पर नहीं होते विवा

विवाह मुहूर्त की बात करते समय शुक्र और गुरु तारा पर विचार किया जाता है।  बृहस्पति और शुक्र के अस्त होने पर विवाह और मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते हैं

कब-कब है शुभ मुहूर्त?

अभी तक का समय निकल चुका है। लेकिन, आगे जुलाई, नवंबर और दिसंबर के महीने विवाह के लिए शुभ है। इन महीनों में विवाह करते हैं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

जुलाई में विवाह की तिथियां

इस महीनें में 9,11,12,13,14 और 15 जुलाई की तारीख में शादी विवाह किए जा सकते हैं। 17 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हो जाएगी।

नवंबर में विवाह की तिथियां

इस महीने 12,13,16,17,18,22,23,25,26,28 और 29 ये सब शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस महीने 11 शुभ मुहूर्त हैं।

दिसंबर में विवाह की तिथियां

अगर आप दिसंबर में शादी की योजना बना रहे हैं, तो इस महीने की ये सभी तारीख यानि 4,5,9,10 और 14  विवाह के लिए शुभ रहेंगी।

आप भी इन तिथियों में विवाह कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सूर्य का गोचर इन 3 राशियों के लिए हो सकता है कष्टकारी