नए कपल के लिए बेड की कौन सी दिशा सबसे अच्छी है?


By Ayushi Singh08, Jan 2025 03:17 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में बेड से संबंधित कई नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करने से जीवन में शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि नए कपल के लिए बेड की कौन सी दिशा सबसे अच्छी है-

दक्षिण-पश्चिम दिशा

वास्तु के अनुसार, नए कपल के लिए बेड दक्षिण-पश्चिम या उत्तर दिशा में होना चाहिए। इस दिशा को सबसे अनुकूल माना जाता है।

महत्वपूर्ण तत्व

ये दिशा स्थिरता, प्रेम संचार और शांति प्रदान करती है, जो वैवाहिक  जीवन के लिए बेहद जरुरी है। इससे प्रेम भी बना रहता है।

कैसा होना चाहिए बेड

वास्तु के अनुसार, बेड लकड़ी का होना चाहिए। साथ ही, बेड को सीधे बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए और इससे  वैवाहिक जीवन में तनाव नहीं रहता है।

कैसा होना चाहिए बेडरूम

नए कपल के बेडरूम सुंदर होना चाहिए और वहां जरुरत का सामान होना चाहिए। इससे जीवन में रोमांस बना रहता है।

कौन-सा चित्र लगाएं?

ताजमहल को 'सिंबल ऑफ लव' का दर्जा दिया जाता है इसलिए नए कपल के रूम में ताजमहल का चित्र होना बेहद खास है।

भगवान का चित्र का न लगाएं

कभी-भी नए कपल को अपने बेडरूम में भगवान का चित्र नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना गलत माना जाता है और इससे ईश्वर नाराज होते हैं।

नए कपल के लिए बेड की दक्षिण-पश्चिम दिशा सबसे अच्छी है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

जन्मतिथि के अनुसार लगाएं ये पौधे, मिलेगी धन-दौलत