पूजा करने के लिए लोग वैसे तो घर के पास वाली मंदिर में जाते है, लेकिन घर के अंदर एक छोटा-सा मंदिर बनना भी शुभ माना जाता है।
हिंदू धर्म में दीपक जलाना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है। दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और देवी-देवताओं का वास होता है।
अगर घर के मंदिर में दीपक जला रहे है, तो दिशा का ध्यान रखना चाहिए वरना फल के जगह नुकसान मिल सकता है।
शास्त्रों के अनुसार, घर के मंदिर में दीपक पश्चिम दिशा में जलाना चाहिए। इस दिशा में दीपक जलाने से धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है।
दीपक भले ही पश्चिम दिशा में रखा हो, लेकिन बाती पूर्व दिशा में होनी चाहिए। पूर्व दिशा में लो होने से परिवार के लोगों की उम्र में वृद्धि होती है।
शास्त्रों के अनुसार, उत्तर दिशा में भी दीपक को रखा जा सकता है क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर देव की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में दीपक रखने से धन की कमी नहीं होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
घर के मंदिर में दीपक पश्चिम या उत्तर दिशा में जलाना चाहिए। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ