महिलाएं को किस अंगुली में सोने की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए?


By Ram Janam Chauhan10, Feb 2025 10:00 AMnaidunia.com

अगर आप सोने की अंगूठी को धारण करना चाहती हैं, तो भूलकर भी इस उंगली में ना पहनें। ऐसा करने से नकारात्मक शक्ति बढ़ सकती है।

किस उंगली में सोने की अंगूठी ना पहनें

मान्यातओं के अनुसार, सोने की अंगूठी को छोटी उंगली में पहनना अशुभ होता है। ऐसा करने से आपके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं।

छोटी उंगली में धारण करने से नुकसान

छोटी उंगली में सोने की अंगूठी धारण करने से मानसिक तनाव, धन हानि और रिश्तों में कड़वहाट की समस्या हो सकती है।

किस उंगली में सोने की अंगूठी पहनें

माना जाता है कि सोने की अंगूठी को रिंग फिंगर में पहनना शुभ माना जाता है। इसे रिंग फिंगर में धारण करने से वैवाहिक जीवन मजबूत हो सकता है।

रिंग फिंगर में पहनने के फायदे

मान्यताओं के अनुसार, रिंग फिंगर में सोने की अंगूठी पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती है।

अंगूठी पहनते समय ध्यान रखें बात

सोने की अंगूठी पहनते समय सही दिन और मूहूर्त को चुनें, गंगाजल से अंगूठी साफ करें और इसके बाद धारण करें।

सोने की अंगूठी कब नहीं पहनें

महिलाओं को सोने की अंगूठी गुरु या सूर्य की दशा कमजोर होने पर, ज्यादा गुस्सा आने पर और अंगूठी पहनते नकारात्मक बदलाव दिखें, तो इसे धारण ना करें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

महाशिवरात्रि पर ले आएं 2 चीज, सालभर बनी रहेगी खुशहाली