Yogini Ekadashi 2025 पर किस देवी-देवता की पूजा करें?


By Ram Janam Chauhan11, Jun 2025 04:22 PMnaidunia.com

योगिनी एकादशी आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ती है। ऐसे में इस दिन व्रत करने पर पापों से मुक्ति और ईश्वर का आशीर्वाद मिल सकता है।

कब है योगिनी एकादशी?

इस बार योगिनी एकादशी 21 जून 2025 को है। इस दिन इन देवी-देवताओं की पूजा करने पर आपको शुभ फल प्राप्त हो सकता है।

मिलती है पापों से मुक्ति

माना जाता है कि अगर आप योगिनी एकादशी का व्रत करते हैं, तो इससे आपको अपने पापों से मुक्ति मिल सकती है।

तुलसी देवी की पूजा करें

योगिनी एकादशी के शुभ अवसर पर तुलसी देवी की पूजा करना शुभ होता है। सुबह जल्दी उठकर इस दिन घर में लगे तुलसी के पौधे को जल जरूर दें।

भगवान विष्णु की करें पूजा

इस पावन अवसर पर भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा करें। इन्हें पीले कपड़े, दाल और पीले फल अर्पित करना शुभ होता है।

कैसे करें योगिनी एकादशी व्रत

योगिनी एकादशी व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठें, इसके बाद व्रत का संकल्प लें और दिन भर फल या निर्जल रहें। इसके बाद अगले दिन व्रत प्रण पूरा करें।

इच्छाएं होंगी पूरी

योगिनी एकादशी का व्रत सच्चे मन से करने पर आपकी अधूरी इच्छाएं जल्दी पूरी हो सकती हैं। साथ ही, ईश्वर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

बुधवार को करें ये 5 उपाय, भगवान गणेश का मिलेगा आशीर्वाद