गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए हमारी तलाश किसी ऐसी जगह की होती है, जहां पर ठंडक, प्राकृतिक दृश्य और शांत वातावरण का अनुभव किया जा सके। लेकिन इन सब के बीच एक टेंशन यह भी रहती है कि घूमने में ज्यादा पैसे खर्च न करने पड़े।
अगर आप भी घूमने के लिए किसी सस्ती जगह की तलाश कर रहे हैं तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप कम पैसों में ही घूमकर आ सकते हैं।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में आप इन गर्मियों घूमने जा सकते हैं। यहां नेचर, एडवेंचर और शांति का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां आप कम पैसों में घूमकर आ सकते हैं।
गर्मियों में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला घूमना फेवरेट टूरिस्ट प्लेस हो सकता है। यहां आप ट्रेकिंग, कांगड़ा वैली और मठ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
गर्मियों में राजस्थान के पुष्कर घूमने जा सकते हैं। यहां आप ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर लेक, ऊंट की सवारी कर सकते हैं। यहां पर आप कम पैसों में ही घूम सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कसौली में आप छोटा हिल स्टेशन का दिदार कर सकते हैं। यहां की शांति और खूबसूरती मन मोह लेगी। यहां आपकी जेब भी खाली नहीं होगी।
गर्मियों में आप यूपी के वाराणसी जा सकते हैं। यहां आप घाट दर्शन, गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर घूम सकते हैं।
गर्मियों में आप इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहां आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। इसी तरह की ट्रैवलिंग से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com