दशहरे की शाम कौन सा दीपक जलाना चाहिए?


By Arbaaj12, Oct 2024 01:20 PMnaidunia.com

दशहरे के दिन जहां एक ओर रावण का दहन किया जाता है। वहीं, दूसरी ओर घर में दीपक जलाना भी शुभ और फलदायी माना जाता है।

दशहरे की शाम दीपक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन घर में दीपक जलाना चाहिए। लेकिन सही तेल का इस्तेमाल करना चाहिए तभी लाभ मिलेगा।

सरसों का तेल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दशहरे पर जलाने वाले दीपक में केवल सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। सरसों का तेल इस दिन के लिए शुभ माना जाता है।

10 दीपक जलाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, ऊपर (उर्ध्व), नीचे (अधः) में दीपक जलाना चाहिए।

पेड़-पौधों के पास जलाएं दीपक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दशहरे के दिन 5 दीपक पेड़-पौधों के पास भी जलाना चाहिए। तुलसी, पीपल, शमी, बरगद और केले के पास दीपक जलाएं।

सूर्यास्त के बाद जलाएं दीपक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दशहरे के दिन दीपक सूर्यास्त के बाद ही जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रविवार को नाखून क्यों नहीं काटने चाहिए?