भगवान हनुमान को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही जब लोग समस्याओं में होते है, तो हनुमान जी को ही बुलाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान की इस व्यक्ति पर कृपा बरसती है फिर उस व्यक्ति के जीवन की सारी समस्याएं दूर होने लगती है।
भगवान हनुमान अपने भक्तों की परेशानियों को दूर करते है इसलिए भक्त परेशानियों में उनको याद करते है, लेकिन आपको पता है क्या उनको बुलाने के लिए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए।
संकट मोचन भगवान हनुमान को बुलाने के लिए आप इस मंत्र का जाप करें- “ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा, तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा”।
शाबर मंत्र का जाप आप मंगलवार के दिन करें क्योंकि मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है।
भगवान हनुमान के दर्शन के लिए उनका प्रिय तेल का दीपक जरूर जलाएं। मंत्र जाप के दौरान चमेली के तेल से दीपक जलाएं।
अगर आप इस तरह से शाबर मंत्र का जाप करते है, तो भगवान हनुमान के दर्शन को आपको हो सकते है इसके साथ ही आपके जीवन से परेशानियां भी दूर होगी।