हिंदू धर्म में शिवलिंग का विशेष महत्व होता है। शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतिमाविहीन चिह्न माना जाता है।
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का जल अभिषेक किया जाता है, लेकिन आपको क्या पता है कि इस दौरान कौन सा मंत्र बोला जाता है?
शिवलिंग को जल अभिषेक करते समय मंत्र का जाप करना बेहद ही जरूरी होता है। इसके लिए ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें।
ॐ नमः शिवाय के अलावा आप शिवलिंग पर जल अभिषेक के दौरान ‘ॐ शर्वाय नम:’, ‘ॐ विरूपाक्षाय नम:’, और ॐ विश्वरूपिणे नम: का भी जाप कर सकते हैं।
शिवलिंग को जल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस भी मंत्र का जाप करें वो छोटा सा हो और स्पष्ट बोले।
मंत्र का जाप जल्दी जल्दी नहीं करना चाहिए क्योंकि जल्दी के चक्कर में शब्द स्पष्ट नहीं बोले जाते है इसलिए धीरे-धीरे मंत्र का जाप करें।
मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय। मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मेय।