कौन सा तिल धन का संकेत देता है?


By Ayushi Singh12, Aug 2024 04:00 PMnaidunia.com

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर बने काले तिल की मदद से इंसान के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा तिल धन का संकेत देता है-

नाक के ऊपर

जिन लोगों को नाक के ऊपर तिल होता है, यह लोग किसमत के धनी होते हैं। इनके जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती है।

रहती है सुख-सुविधा

इन लोगों के जीवन में अपार धन होने के कारण सुख-सुविधा रहती है। धन की वजह से आसानी से सभी चीजें पा सकते हैं।

नहीं फैलाते हाथ

ऐसे लोग जीवन में किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते हैं। इन लोगों के पास इतना धन होता है कि ये लोग दूसरों को देते हैं।

चलते हैं लक्ष्य पर

ऐसे लोग जीवन में अपना लक्ष्य तय करके ही मेहनत करते हैं। इन लोगों को जीवन में आसानी से सफलता भी मिलती है।

होते हैं सौभाग्‍यशाली

जिन लोगों के नाक के ऊपर पर तिल होता है, यह लोग सौभाग्‍यशाली होते हैं। जीवन के हर राह पर सफलता मिलती है और आगे बढ़ते हैं।

होते हैं अच्छे लीडर

जिन लोगों के नाक के ऊपर तिल होता है, यह लोग अच्छे लीडर होते हैं। इन लोगों को सफलता भी जलदी मिलती है।

नाक के ऊपर तिल धन का संकेत देता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पंचमुखी शंख घर में रखने से क्या होता है?