अच्छी स्टोरी के बावजूद घुटने के बल गिरने वाली फिल्में


By Shivansh Shekhar22, Apr 2024 12:30 PMnaidunia.com

फिल्मों के कहानी

कई फिल्मों की किस्मत उसकी कहानी से तय होती है कि कितने तक की कमाई वो कर पाएगी। कई बार खराब कहानी वाली फिल्में हिट हो जाती हैं और अच्छी कहानी वाली पिट जाती हैं।

अच्छी कहानी के बाद फ्लॉप

आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनकी कहानी काफी अच्छी होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गई।

कुछ चुनिंदा फिल्में

इनमें 5 ऐसी चुनिंदा फिल्मों के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे, कि किस तरह अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद दर्शकों ने अनदेखा कर दिया।

मैदान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मैदान का नाम आता है। इस फिल्म की कहानी अच्छी होने के बाद दर्शकों ने मैदान से ही इसे बाहर कर दिया।

स्वदेश

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश का भी दर्शकों ने यही हाल किया था। इसकी कहानी तो बेजोड़ थी, लेकिन इसके बावजूद वो फ्लॉप हो गई।

रहना है तेरे दिल में

आर माधवन की शानदार स्क्रिप्ट वाली फिल्म रहना है तेरे दिल में का यही हाल हुआ था। इस फिल्म को भी ऑडियंस ने दिल से बाहर कर दिया।

नायक

अनिल कपूर की नायक फिल्म नायक का का यही हाल हुआ था। इस फिल्म को हर किसी ने देखा होगा, लेकिन इसकी अच्छी कहानी भी काम नहीं आई।

सूर्यवंशम

अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम का भी दर्शकों ने बुरा हाल किया है। इसमें हीरा ठाकुर का किरदार निभाने वाले अमिताभ को भी लोगों ने नकार दिया।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लंबी हाइट की लड़कियां इन एक्ट्रेस की ड्रेस करें ट्राई