गाली देने से कौन-सा ग्रह खराब होता है?


By Ayushi Singh06, Feb 2025 11:37 AMnaidunia.com

अक्सर लोग गुस्से में दूसरे को गाली देते हैं, लेकिन इसका प्रभाव कहीं न कहीं हमारे ग्रह पर जरूर पड़ता है। आइए जानते हैं कि गाली देने से कौन-सा ग्रह खराब होता है-

शनि ग्रह होता है कमजोर

कहा जाता है कि गाली देने से शनि ग्रह कमजोर होता है और इससे शनिदेव नाराज होते हैं। साथ ही, जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मिलते हैं अशुभ परिणाम

गाली देने से शनि ग्रह खराब होता है और इससे जीवन में अशुभ परिणाम भी मिलते हैं। साथ ही, इससे शनि अशुभ फल देते हैं।

होता है तनाव

शनि के कमजोर होने से जीवन में तनाव का सामना करना पड़ता है और इससे मानसिक अशांति भी बढ़ने लगती है।

होते हैं क्लेश

गाली देने से शनि ग्रह कमजोर होता है,जिससे पारिवारिक क्लेश बढ़ने लगते हैं और इससे घर का वातावरण अशुद्ध होता है।

समस्याओं का सामना

शनि कमजोर होने से संचार में बाधा, नौकरी में परेशानी,दूसरों से मतभेद, झगड़े आदि जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 वाणी पर नियंत्रण

शनि के कमजोर होने से वाणी पर नियंत्रण करना चाहिए और किसी दूसरे व्यक्ति को अपशब्द बोलने से बचना चाहिए।

गाली देने से शनि ग्रह खराब होता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

गणेश भगवान की पूजा में करेंगे ये 5 गलतियां तो कष्‍टकारी होगा जीवन