ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह के कमजोर होने से इसका प्रभाव सीधे व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। आइए जानते हैं कि किस ग्रह की वजह से आत्मविश्वास कम होता है-
सूर्य ग्रह को आत्मविश्वास, नेतृत्व और साहस का प्रतीक माना जाता है। अगर कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है तो इससे आत्मविश्वास में कमी हो सकती है।
मंगल को साहस और ऊर्जा का कारक है। अगर कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है तो आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलती है।
बुध बुद्धि, संचार और निर्णय लेने की क्षमता से संबंधित है। यदि कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आत्मविश्वास में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
चंद्रमा मन का प्रतिनिधित्व करता है और यदि कुंडली में चंद्रमा ग्रह कमजोर है तो इससे व्यक्ति को तनाव हो सकता है और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिल सकती है।
राहु और शनि को ज्योतिष में अशुभ ग्रह माना जाता है, अगर शनि और राहु की स्थिति कुंडली में कमजोर है तो इससे व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन ग्रहों की वजह से आत्मविश्वास कम होता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM