लाइफ पार्टनर के बीच अक्सर झूठ की वजह से दिक्कतें आने लगती हैं। इन सभी की वजह कुंडली में ग्रहों की स्थिति होती है। आइए जानते हैं कि इसके लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार होता है।
अगर कोई अपने लाइफ पार्टनर से झूठ बोलता है, तो उसके ऊपर राहु-केतु का प्रभाव होता है। इसकी वजह से आपके जीवन में परेशानियां आने लगती हैं।
राहु व्यक्ति की बुद्धि को भ्रमित कर देता है। इस वजह से अपने पार्टनर से बात छुपाने लगते हैं। इससे उनके रिश्ते में दरार आने लगती है।
राहु-केतु को अशुभ ग्रह की श्रेणी में रखा गया है। इस ग्रह के कुंडली के नीच में होने पर जीवन में भूचाल आ सकता है।
जिन लोगों की कुंडली में ये ग्रह मजबूत होते हैं, उन्हें अपने जीवन में कभी भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
शनिवार के दिन राहु-केतु की पूजा करें, क्योंकि यह दिन इस ग्रह के लिए शुभ माना जाता है। साथ ही, पूजा करने के बाद 'कवच का पाठ'जरूर करें।
कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होने पर भी आपका स्वभाव पार्टनर के प्रति सही नहीं रहता है। इससे भी रिश्ते में झगडें होते रहते हैं।
इस ग्रह के कारण लाइफ पार्टनर आपसे झुठ बोलने लगता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM