न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेहतरीन शतक के साथ किया।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन ने अपनी करियर में 30 शतक जड़ा और साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने कमाल की पारी खेली।
केन विलियमसन ने 97वें टेस्ट की 169 पारी में यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले यह कारनामा कई बल्लेबाजों ने अपने नाम किया है।
केन विलियमसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर आ चुके हैं। केन से कई दिग्गज बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम करवा रखा है।
टेस्ट की सबसे कम पारियों में 30 शतक जड़ने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन का रिकॉर्ड बेहद ही खास है।
सचिन तेंदुलकर को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 159 पारियों का सामना करना पड़ा था। सचिन के नाम इसके साथ ही और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम आता है जिन्होंने 30 शतक जड़ने के लिए 162 पारियों का सामना किया।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन का नाम आता है, जिन्होंने 30 टेस्ट मैचों की 172 पारियों में 30 शतक लगाया था और रिकॉर्ड बनाया था।