टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 30 सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar06, Feb 2024 04:30 PMnaidunia.com

केन विलियमसन का शतक

न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत बेहतरीन शतक के साथ किया।

जड़ा 30वां शतक

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन ने अपनी करियर में 30 शतक जड़ा और साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने कमाल की पारी खेली।

इतनी पारियों में रिकॉर्ड

केन विलियमसन ने 97वें टेस्ट की 169 पारी में यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले यह कारनामा कई बल्लेबाजों ने अपने नाम किया है।

इस स्थान पर पहुंचे

केन विलियमसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर आ चुके हैं। केन से कई दिग्गज बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम करवा रखा है।

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट की सबसे कम पारियों में 30 शतक जड़ने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन का रिकॉर्ड बेहद ही खास है।

खेली इतनी पारियां

सचिन तेंदुलकर को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 159 पारियों का सामना करना पड़ा था। सचिन के नाम इसके साथ ही और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

स्टीव स्मिथ

इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम आता है जिन्होंने 30 शतक जड़ने के लिए 162 पारियों का सामना किया।

मैथ्यू हेडन

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन का नाम आता है, जिन्होंने 30 टेस्ट मैचों की 172 पारियों में 30 शतक लगाया था और रिकॉर्ड बनाया था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक होने वाले बल्लेबाज