बेडरूम में पत्नी को पति के किस तरफ सोना चाहिए?


By Ayushi Singh16, Nov 2024 12:37 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पति-पत्नी के रिश्ता को पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार लड़ाई की वजह से इनका बीच दूरियां आने लगती है। आइए जानते हैं कि बेडरूम में पत्नी को पति के किस तरफ सोना चाहिए-

बाई तरफ

पत्नी को पति के बाई तरफ सोना चाहिए। इससे तरफ सोना अच्छा माना जाता है और दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

बनी रहती है खुशियां

अगर जीवन में खुशियां बनी रहे तो पत्नी को पति के बाई तरफ सोना चाहिए। इससे पति जीवन में काफी तरक्की करते हैं।

होती है पति की रक्षा

ऐसा माना जाता है कि अगर पत्नी -पति के बाई तरफ सोती है,तो इससे पति की यमराज से रक्षा करती है और हर समस्या से बचाती है।

होती है आयु लंबी

अगर पत्नी पति के बाई तरफ सोती है,तो इससे पति की आयु लंबी होती है और किस्मत भी चमक जाती है।

किस दिशा में होना चाहिए बेडरूम?

वास्तु के अनुसार, बेडरूम दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

लकड़ी का बेड

वास्तु के अनुसार बेड को लकड़ी का बनवाना चाहिए। इससे वास्तु दोष नहीं लगता है और हल्के रंगों को प्रयोग करना चाहिए

बेडरूम में पत्नी को पति के बाई तरफ सोना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तुलसी के साथ न लगाएं यह 1 पौधा, हो जाएंगे कंगाल