वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एक छोटा सा मंदिर बनवाना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है, लेकिन घर के लिए कौन सी लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए जानते है?
मंदिर के लिए हमेशा एक अच्छी लकड़ी का चयन करना चाहिए क्योंकि यहां पर देवी-देवताओं की मूर्ति और तस्वीर होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर को शीशम की लकड़ी से बनवाना चाहिए। मंदिर के लिए शीशम की लकड़ी सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में मंदिर शीशम की लकड़ी से बना होता है। उस परिवार के लोगों को इसका फायदा मिलता है।
शीशम की लकड़ी से मंदिर बनवाने से देवी-देवता भक्तों से प्रसन्न होते है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जब भी मंदिर बनाएं, तो इसी लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार लकड़ी के अलावा दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए इसलिए घर में मंदिर को उत्तर दिशा में रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर ज्यादा ऊंचाई पर नहीं रखना चाहिए। मंदिर उतनी ऊंचाई पर रखना चाहिए जहां भगवान के पैर और व्यक्ति के हृदय का स्तर बराबर हो।