WHO का अलर्ट, सर्दी में कहर ढा सकता है कोविड-19, जरूर लगवाएं वैक्सीन
By Sandeep Chourey
2022-12-12, 13:05 IST
naidunia.com
विश्व स्वास्थ्य संगठन का अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। सर्दियों में फिर कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।
कई वायरस का खतरा
WHO की कोविड-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने अलर्ट किया है कि वर्तमान में कई प्रकार के वायरस उच्च दर पर फैल रहे हैं।
जरूर लगवाएं वैक्सीन
WHO ने इन वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी तरह से वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी है।
इन बीमारियों का खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सर्दियों में COVID19 , फ्लू, RSV और अन्य बीमारियों का संक्रमण दर बढ़ रहा है।
ये सावधानी रखें
WHO ने वैक्सीन लगाने के अलावा मास्क, दूरी, हवादार, मेडिकल टेस्ट, अस्वस्थ होने पर घर पर रहने और हाथों को साफ रखने की सलाह दी है।
अभी तक 500 सब वेरिएंट
कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर WHO विशेषज्ञ ने कहा कि ऑमिक्रॉन के 500 से अधिक सब वेरिएंट हैं, जो अभी प्रचलन में हैं।
Mahatma Vidur Niti : उन पर कभी भरोसा मत करो जो भरोसे के काबिल नहीं : विदुर नीति
Read More