IPL में विराट कोहली और रोहित शर्मा में किसके ज्यादा रन हैं?


By Ritesh Mishra02, Apr 2025 05:11 PMnaidunia.com

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

साल 2008 से खेल रहे हैं आईपीएल

ये दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में इसकी शुरुआत यानी साल 2008 से ही खेलते नजर आ रहे हैं।

टॉप खिलाड़ी

दोनों ही खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। रनों के मामले में भी यह दोनों खिलाड़ी टॉप पर आते हैं।

विराट कोहली का फॉर्म

इस सीजन में रोहित शर्मा कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं, वहीं विराट कोहली काफी उम्दा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में विराट कोहली के रन

विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में 8 हजार से ज्यादा रन बनाएं हैं।

विराट कोहली के कुल मुकाबले

आईपीएल में विराट कोहली ने अब तक टोटल 254 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 246 पारियों में उन्होंने 8094 रन मारे हैं।

आईपीएल में रोहित शर्मा के रन

रोहित शर्मा आईपीएल में रन बनाने के मामले में विराट कोहली से पीछे हैं। उन्होंने टोटल 260 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसकी 255 पारियों में 6649 रन जड़े हैं।

इस तरह रोहित शर्मा 1,445 रनों से विराट कोहली से पीछे हैं। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

एक्ट्रेस से कम नहीं इस क्रिकेटर की वाइफ