IPL में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar12, Apr 2024 11:45 AMnaidunia.com

IPL में तेज 3 हजार रन

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

क्रिस गेल

इस सूची में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम शामिल है जो पहले स्थान पर आते हैं। गेल ने आईपीएल की 75 पारियों में 3 हजार रन बनाए हैं।

लोकेश राहुल

लोकेश राहुल का नाम भी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। राहुल फिलहाल लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल की 80 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए हैं।

जोस बटलर

जोस बटलर एक तूफानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में कई विस्फोटक शतक भी बनाए हैं। बटलर ने 85 पारियों में 3 हजार रन बनाए हैं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल भी अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर इस सूची में अपना नाम लिखवा लिया है। गिल ने आईपीएल की 94 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए हैं।

आरआर के साथ पारियां

शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के साथ कुल 72 पारियां खेली थी। इसी के साथ उन्होंने आईपीएस यानी इंडियन प्रीमियर लीग में 3 हजार रन बना लिए हैं।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में कई अहम पारियां टीम के लिए खेली हैं। वॉर्नर ने आईपीएल की 94 पारियों में 3 हजार रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल की 94 पारियों में 3000 रन पूरे किए हैं। फिलहाल वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं जिनकी टीम 2024 आईपीएल में संघर्ष कर रही है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

CSk vs MI: दो पुराने प्रतिद्वंदियों के बीच होगी कांटे की टक्कर