कौन हैं टीम इंडिया के 7 अंडररेटेड खिलाड़ी?


By Shivansh Shekhar19, Mar 2024 11:42 AMnaidunia.com

टीम इंडिया के अंडररेटेड खिलाड़ी

आज हम आपको टीम इंडिया के उन अंडररेटेड खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिन्होंने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अपना नाम का क्रेडिट नहीं के पाए।

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने साल 2011 विश्व कप फाइनल में 97 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और टीम चैंपियन बनी। उसके बावजूद उनको क्रेडिट नहीं मिला।

भुवनेश्वर कुमार

स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह के आते ही उनका करियर लगभग खत्म हो गया।

शिखर धवन

शिखर धवन हमेशा से अच्छे फॉर्म में दिखे और कई बड़े बड़े मैचों में टीम के लिए योगदान दिया। लेकिन बतौर ओपनर उनको मौके ही कम मिले और अब टीम इंडिया से भी बाहर हैं।

अजिंक्य रहाणे

तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने विदेशी धरती पर भी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। उसके बावजूद उन्हें कम आंका गया।

इरफान पठान

इरफान पठान बाएं हाथ के तेज स्विंग गेंदबाज रहे हैं जो बल्लेबाजी करना भी अच्छी तरह से जानते थे। उनके प्रदर्शन के बावजूद उन्हें क्रेडिट नहीं मिला।

चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम के लिए काफी योगदान दिया है लेकिन कुछ मैचों में फ्लॉप होते ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अंबाती रायडू

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू को भी उनकी योग्यता के अनुसार क्रेडिट नहीं मिला। जब वो अच्छे फॉर्म में थे उसके बावजूद भी उन्हें 2019 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था। जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IPL टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज