Asia Cup 2023 में नेपाली गायिका त्रिशला गुरुंग ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर दिया है, उनके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं।
नेपाली सिंगर त्रिशला गुरुंग की कातिलाना अदाओं को देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो चुके हैं।
जैसे ही लोगों ने उनको देखा वैसे ही फैंस इन्टरनेट पर सर्च करने में लग गए और यह पता लगाने लगे कि आखिर कौन हैं त्रिशला गुरुंग?
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन हो रहा था उसी दौरान त्रिशला गुरुंग ने अपने गानों से माहौल बना दिया।
सिंगर त्रिशला गुरुंग की उम्र 38 साल है। उन्होंने नेपाली मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं और वहीं से वो आगे बढ़ीं।
सिंगर त्रिशला गुरुंग की उम्र 38 साल है। उन्होंने नेपाली मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं और वहीं से वो आगे बढ़ीं।
सोशल मीडिया पर भी सिंगर त्रिशला का जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके Instagram अकाउंट पर करीब 2.5k followers हैं।
सिंगर त्रिशला नेपाल की राजधानी काठमांडू से आती हैं वो वहां के कुछ बड़े लाउंज और पब आदि में कई स्टेज शो प्रोग्राम होस्ट किया है।
त्रिशला गुरुंग एक डॉक्टर भी हैं वह एक डॉक्टर होने के साथ-साथ जबरदस्त सिंगर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई हैं।