टी20 में रोहित की जगह कप्तानी कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी


By Shivansh Shekhar02, Jul 2024 01:30 PMnaidunia.com

रोहित शर्मा का संन्यास

टी20 विश्व कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उनका यह फैसला काफी चौंकाने वाला था।

अब किसपर निगाहें?

रोहित के कप्तानी से हटने के बाद टीम इंडिया का कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर बीसीसीआई की चिंताएं बढ़ गई है। हालांकि, कई खिलाड़ी अभी लाइन में हैं।

कौन होगा अगला कैप्टन?

आइए आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में ले सकते हैं और भारत को मजबूती दिला सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारत के प्रख्यात ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का नाम आता है। हार्दिक के लिए टी20 विश्व कप शानदार रहा है और उनके अंदर लीडरशिप की पूरी क्वालिटी है।

सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव फिलहाल टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं जिन्होंने कई बड़ी पारियां खेली है। पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से बतौर कप्तान जीती थी।

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के एक और महान बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास कप्तानी करने की काबिलियत है। ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं।

शुभमन गिल

शुभमन गिल एक युवा और होनहार बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी की है। गिल को आने वाले जिंबाब्वे दौरे पर कैप्टन बनाया गया है।

नहीं हैं कोहली और जड़ेजा

रोहित के साथ साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब ऐसे में इनकी जगह को भरना भी एक चैलेंज है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज