7 नंबर क्यों सभी के लिए है लकी? जानिए


By Akanksha Jain2023-03-04, 11:39 ISTnaidunia.com

नंबर सात

कई लोगों का कहना रहता है कि उनके लिए 7 नंबर बहुत लकी है। ऐसे व्यक्ति घर भी सात नंबर का लेते है और खास चीजे 7 तारीख को ही करते हैं।

क्यों लकी है 7

कभी आपने सोचा की 7 नंबर लकी क्यों है? 1-10 के समूह में 7 ही एक ऐसा नंबर है जिसे अपने समूह में किसी से भी विभाजित और गुणा नहीं किया जा सकता। ये एक आकर्षित नंबर है।

7 नंबर का घर

कहते है कि जिनके लिए 7 नंबर लकी होता है उसको 7 नंबर का घर भी लेना चाहिए, इससे घर में खुशहाली बनी रहती है।

लक्ष्य की राह

कहा जाता है कि अगर आप बार-बार 7 नंबर देख रहे हैं तो आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए जिस राह पर चल रहे हैं, वो एकदम सही है।

सफलता का संकेत

अगर आप कोई काम कर रहे हो और नंबर 7 आपके सामने आ रहा है तो आप सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।

दैवीय शक्ति

अगर आपको 777 दिख रहा है तो आपके साथ कोई दैवीय शक्ति मौजूद है और वो हर कदम पर आपकी मदद करने के लिए तैयार है।

इनके लिए अशुभ

अगर आप लिवइन में रह रहे हैं तो 7 नंबर आपके लिए अनलकी भी हो सकता है।

आध्यात्मिक खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

घर से हटा दें ये 4 चीजें, दूर होगी आर्थिक तंगी