इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज टेस्ट सीरीज पूरे विश्व भर में काफी पसंद किए जाने वाले क्रिकेट मुकाबलों में एक हैं। आइए जानते हैं इसकी प्रसिद्धि की वजह।
एशेज टेस्ट सीरीज को क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी में गिना जाता है। हर बार एशेज टूर्नामेंट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जीतने के लिए पूरी जान लगा देते है।
एशेज सीरीज की शुरुआत 1882-83 में खेला गया था। 1882 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा था।
इंग्लैंड 1882 में पहली बार ओवल में यानी अपने घर में पहला टेस्ट मैच हारा था। उस समय की इंग्लिश मीडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इंग्लैंड की इस हार को इंग्लिश क्रिकेट की मृत्यु बताया था।
एशेज टेस्ट सीरीज के पॉपुलर होने की एक वजह इसका 100 से ज्यादा सालों से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार खेले जाने की वजह से भी है।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1882 में इंग्लैंड की हुई हार के बाद इस टूर्नामेंट की उत्पत्ति हुई थी। एशेज टूर्नामेंट को शुरू हुए 141 साल पूरे हो चुके है।
इन 100 सालों से लंबे सफर के बीच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 बार एशेज टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। जिसमें 34 बार ऑस्ट्रेलिया और 32 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। 6 सीरीज ड्रॉ रही है।
एशेज टेस्ट सीरीज में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से इंग्लैंड को हराया था। 2023 में 16 से 21 जून के बीच खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में 2 विकेट से इंग्लैंड को हराया था।