नई बड़े मियां छोटे मियां में क्यों नहीं है पुरानी वाली बात?


By Prakhar Pandey21, Feb 2024 02:35 PMnaidunia.com

बड़े मियां छोटे मियां

1998 में रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां से प्रेरित अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर नई बड़े मियां छोटे मियां में पहले से काफी कुछ अलग है। आइए जानते है दोनों फिल्मों के बीच के अंतर के बारे में।

बजट का अंतर

जाहिर तौर पर 1998 में बनी फिल्म और 2024 में बनी फिल्म के बजट में अंतर होना स्वाभाविक बात है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1998 में आई बड़े मियां छोटे मियां का बजट लगभग 35 करोड़ था, वहीं नई फिल्म का बजट 350 करोड़ के आसपास है।

कास्टिंग से मुकाबला

1998 में रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां में जहां बड़े मिया के किरदार में अमिताभ बच्चन और छोटे मियां के किरदार में गोविंद नजर आए थे। वहीं इस पार्ट में बड़े के किरदार में अक्षय और छोटे के कैरेक्टर में टाइगर दिखने वाले है।

पुराने से तुलना

नई बड़े मियां छोटे मियां को ऑडियंस हर मामले में पुरानी फिल्म से तुलना करने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए मूवी के टाइटल ट्रैक पर भी लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।

इन मामलों में अलग

बड़े मियां छोटे मिया फिल्म कई मामलों में अलग होगी। 1998 में रिलीज हुई फिल्म जहां एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी वहीं 2024 में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।

टाइटल ट्रैक

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित नई बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म के टाइटल ट्रैक लोग 1998 वाली फिल्म के मुकाबले फींका बता रहे है।

पूरी कास्ट

बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित बोस रॉय अहम भूमिका में होंगी।

रिलीज डेट

बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, स्कॉटलैंड, लंदन, ल्यूटन, अबू धाबी और जॉर्डन में हुई है।

अगर बड़े मियां छोटे मियां फिल्म से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई है तो एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

राजनीति की रणनीति दर्शाती हैं ये पॉपुलर वेब सीरीज