भक्तगण शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं। शिव जी की कृपा से भक्तों के सारे काम पूर्ण होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
शिवजी को सोमवार और प्रदोष का दिन समर्पित है। भक्तगण इस दिन व्रत का पालन करते हैं और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न चीजें अर्पित करते हैं।
शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय लौंग अर्पित करने का विशेष महत्व है। ऐसे में जानेंगे कि शिवलिंग पर लौंग अर्पित क्यों की जाती है?
ज्योतिष शास्त्र में लौंग का विशेष महत्व है। शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि आती है।
शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
वहीं, अगर करियर में तरक्की न मिलने से परेशान हैं, तो यह उपाय कर सकते हैं। शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से करियर में तरक्की के योग बनते हैं।
शिव जी की पूजा के समय शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
कई बार व्यक्ति नकारात्मकता से भर जाता है, जिससे कार्यों में उसका मन नहीं लगता है। ऐसे में शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से नेगेटिविटी दूर होती है और कार्यों में सफलता मिलती है।
शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलता है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.Com