बुजुर्गों को पैर की उंगलियों में क्यों होता है दर्द, जानें प्रमुख कारण


By Sandeep Chourey26, Sep 2023 01:37 PMnaidunia.com

पैर की उंगलियों में दर्द

अक्सर हम देखते हैं कि घर के बुजुर्गों को पैरों की उंगलियों में काफी दर्द होता है। पैर की उंगलियों में दर्द के कारण काफी तकलीफ भी सहन करना पड़ती है। जानें इसके प्रमुख कारण

ये दिखते हैं लक्षण

बुजुर्गों के पैरों की उंगलियों में सुन्नपन और झुनझुनी भी हो सकती है। उंगलियों में रक्त प्रवाह रुक जाता है और इस कारण से उंगलियों में रेडनेस, सूजन और दर्द होता है।

गठिया की समस्या

पैरों की उंगलियों में दर्द का एक प्रमुख कारण गठिया भी हो सकता है। रूमेटाइड अर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण उंगलियों में दर्द हो सकता है।

कार्पल टनल सिंड्रोम

कार्पल टनल सिंड्रोम के कारण शरीर का नर्व सिस्टम प्रभावित होता है। यह नर्व हाथ की कलाई में कार्पल टनल से होकर निकलती है, जिसके कारण हाथ की उंगलियों में दर्द होता है।

उंगलियों में इंफेक्शन

हाथ या पैर की उंगलियों पर इंफेक्शन के कारण भी दर्द हो सकता है। इन्फेक्शन होने के कारण सूजन और रेडनेस हो सकती है।

डायबिटीज

डायबिटीज की समस्या होने पर भी खून की नसें प्रभावित होती है। हाथ और पैर की उंगलियों में दर्द महसूस हो सकता है। उंगलियां सुन्न पड़ जाती है और लगातार झुनझुनी आती है।

गैंग्लियन सिस्ट

कुछ मरीजों में गैंग्लियन सिस्ट के कारण गांठ पड़ जाती है और इस कारण से हाथ या पैरों की उंगलियों में दर्द और झुनझुनी पैदा हो सकती है। यह गांठ किसी भी उम्र में हो सकती है।

त्वचा पर लगाएं ये 7 चीजें, खिल उठेगा चेहरा