इन गलतियों के कारण सिर पर निकलते हैं दाने, आज ही छोड़ें


By Ritesh Mishra30, May 2025 01:57 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में अक्सर कई लोगों के सिर पर दाने हो जाते हैं। यह भले ही एक आम समस्या है लेकिन इससे पीड़ित शख्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सिर में दाने होने के कारण

बाल बनाते समय अगर घाव पर कंघी लग जाए तो इससे काफी दर्द होता है। आज हम इस लेख में आपको उन आदतों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे स्कैल्प एक्ने निकलते हैं।

हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल

स्कैल्प एक्ने होने के पिछे हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है। दरअसल, जेल या क्रीम का ज्यादा प्रयोग स्कैल्प के पोर्स बंद कर देता है। जिससे दाने निकल सकते हैं।

बालों को लंबे समय तक गंदा रखना

अगर आप गर्मियों में सप्ताह में 2-3 बार बाल नहीं धोते तो इससे भी सिर पर दाने निकल सकते हैं। ऐसा न करने से पसीना, धूल व ऑयल स्कैल्प पर जमा हो जाते हैं, जिससे फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है।

गर्म पानी से बाल धोना

बाल धोने के लिए कई लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे स्कैल्प में जलन और दाने निकल सकते हैं। इसके लिए आप हमेशा गुनगुने या नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।

तकिया के कवर को न बदलना

गंदे तकिए, कैप या हेलमेट पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जो स्कैल्प को इन्फेक्ट कर सकते हैं। इसलिए इनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें।

शरीर में पानी की कमी

कई बार शरीर में पानी की कमी होने से भी स्कैल्प पर दाने निकल सकते हैं। इसलिए दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

इन गलतियों के कारण सिर पर निकलते हैं दाने, आज ही छोड़ें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

जिद्दी लोगों में होती हैं ये 5 आदतें