आखिर क्यों मनाई जाती है होली जानिए


By Farhan Khan2023-03-03, 17:37 ISTnaidunia.com

होली

हिंदू धर्म में होली का त्योहार बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है. जो कि एक सांस्कृतिक,धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है।

गुलाल और गुजिया

होली का त्योहार हर साल मार्च के महीने में मनाया जाता है. इस दिन लोग गुजिया खाते है और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं.

प्यार और एकता

रंगो का यह पर्व प्यार और एकता का प्रतीक है. जिसकी धूम ब्रज समेत पूरे देश में देखी जाती है.

रहस्य

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सदियों से होली मनाने की परंपरा के पीछे क्या रहस्य है?

भक्त प्रह्लाद

हिन्दू धर्म के अनुसार होलिका दहन मुख्य रूप से भक्त प्रह्लाद की याद में किया जाता है। भक्त प्रह्लाद राक्षस कुल में जन्मे थे परन्तु वे भगवान नारायण के अनन्य भक्त थे।

पिता हिरण्यकश्यप

उनके पिता हिरण्यकश्यप को उनकी ईश्वर भक्ति अच्छी नहीं लगती थी इसलिए हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को अनेकों प्रकार के जघन्य कष्ट दिए.

होलिका

प्रह्लाद की बुआ होलिका जिसको ऐसा वस्त्र वरदान में मिला हुआ था जिसको पहन कर आग में बैठने से उसे आग नहीं जला सकती थी।

मारने की साजिश

होलिका भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए वह वस्त्र पहनकर उन्हें गोद में लेकर आग में बैठ गई।

आग के हवाले

भक्त प्रह्लाद की विष्णु भक्ति के फलस्वरूप होलिका जल गई और प्रह्लाद का बाल भी बांका नहीं हुआ।

Priyanka Chahar Chaudhary: बिग बाॅस के घर से निकलते ही प्रियंका ने दिखाए अपने हाॅट अंदाज