पूजा करने के बाद आरती क्यों करते हैं?


By Ayushi Singh30, Apr 2025 04:25 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पूजा के द्वारा भक्त अपने इष्टदेव से जुड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि पूजा करने के बाद आरती क्यों करते हैं-

माना गया है महत्वपूर्ण

हिंदू धर्म में आरती को महत्वपूर्ण माना गया है और पूजा समाप्ति के बाद आरती करने का विशेष महत्व माना जाता है।

प्रकाश और ऊर्जा का आह्वान

पूजा के अंत में आरती करना प्रकाश और ऊर्जा का आह्वान है। आरती दीप, कपूर या घी के माध्यम से किया जाता है।

भक्ति, प्रकाश और आत्मज्ञान का प्रतीक

माना जाता है कि प्रभु के सामने लौ को प्रभु के सामने घुमाने से भक्ति, प्रकाश और आत्मज्ञान का प्रतीक होती है।

आरती होता है अंतिम समर्पण

कहा जाता है कि पूजा के माध्यम से जो कुछ भी अर्पित किया गया है उसका अंतिम समर्पण आरती होता है।

वातावरण होता है शुद्ध

पूजा के समय उत्पन्न दिव्य ऊर्जा को आरती की लौ, घंटी, शंख और भक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण शुद्ध होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

इन कारणों से पूजा करने के बाद आरती करते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अक्षय तृतीया की शाम करें खीर के ये उपाय, पूरे साल भरा रहेगा भंडार