हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है और इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र क्यों पहनते हैं-
हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बंसत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 फरवरी 2025 दिन सोमवार को मनाया जाएगा।
माना जाता है कि पीला रंग माता सरस्वती को बेहद पसंद है और इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
पीला रंग शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक है। इस रंग के वस्त्र पहनने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।
इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि का विकास होता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है और माता सरस्वती प्रसन्न होती है।
बंसत पंचमी के दिन ठंड में कमी आती है और वसंत ऋतु का आगमन होता है। माता सरस्वती की कृपा भी बनी रहती है।
इन कारणों से बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहनते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM