मंदिर से आने के बाद पैर क्यों नहीं धोते हैं?


By Ayushi Singh19, Mar 2025 03:10 PMnaidunia.com

मंदिर एक पवित्र स्थल है, जहां से आकर पैर धोना चाहिए या नहीं इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं-

पवित्रता का निवास

मंदिर एक ऐसी जगह से जहां पवित्रता का निवास होता है हर व्यक्ति  मन में श्रद्धा रखकर मंदिर जाता है।

माना जाता है गलत

हर व्यक्ति मंदिर जाने से पहले स्वच्छ होकर जाता है, लेकिन मंदिर से आने के बाद पैर धोना गलत माना जाता है।

स्वच्छ और पवित्र जगह

जब व्यक्ति अस्वच्छ जगह से आता है तो वह पैर धोता है, लेकिन मंदिर एक स्वच्छ और पवित्र जगह है।

देवी-देवता होते हैं नाराज

अगर मंदिर से आने के बाद पैर धोते हैं तो इससे देवी-देवता नाराज होते हैं, लेकिन व्यक्ति  को ऐसा करने से बचना चाहिए।

बढ़ सकती है परेशानियां

अगर मंदिर से आने के बाद पैर धोते हैं तो इससे जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है इसलिए तुरंत पैर धोने से बचना चाहिए।

अशुभ फलों की प्राप्ति 

मंदिर से आकर पैर धोते हैं तो इससे जीवन में अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और देवी-देवता की कृपा प्राप्त नहीं होती है।

इन कारणों से मंदिर से आने के बाद पैर नहीं धोते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर में धूल-मिट्टी का पड़ा होने से क्या होता है?