ज्योतिष शास्त्र में हर दिन का विशेष महत्व है और हर दिन कुछ न कुछ चीजों को करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन नया पौधा क्यों नहीं लगाया जाता है-
मंगलवार के दिन जमीन खोदने से बचना चाहिए और हिंदू धर्म में इस दिन पेड़-पौधे लगाने की मनाही होती है।
मंगल को भूमि का पुत्र माना जाता है और मंगलवार के दिन भूमि खोदने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
मंगलवार के दिन पेड़-पौधे लगाने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और खासकर तुलसी का पौधा लगाने से बचना चाहिए।
मंगलवार के दिन पेड़-पौधे लगाने से जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ता है और इससे घर-परिवार में दरिद्रता बढ़ने लगती है।
मंगलवार के दिन पीपल का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से पुण्य प्राप्त होता है और पापों का नाश होता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन कारणों से मंगलवार के दिन नया पौधा नहीं लगाया जाता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM