कांवड़ का जल बाबा बैद्यनाथ पर क्यों चढ़ाया जाता है?


By Ayushi Singh13, Jul 2024 10:00 AMnaidunia.com

महादेव का प्रिय पर्व शुरु होने वाला है। ऐसे में उनकी कृपा पाने के लिए हजारों भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। ऐसे में शिव जी के मंदिर बाबा बैजनाथ पर कांवड़ियां जल चढ़ाते हैं, जिससे उनके जीवन के सारा कष्ट शिव जी हर लें। आइए जानते हैं कि कांवड़ का जल बाबा बैद्यनाथ पर क्यों चढ़ाया जाता है-

बाबा बैद्यनाथ का महत्व

इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कामना लिंग के नाम से भी जानते हैं। ये लिंग रावण की भक्ति का प्रतीक है। इस जगह को लोग बाबा बैजनाथ धाम के नाम से भी जानते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

बैद्यनाथ धाम का नाम कैसे पड़ा?

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर को बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है। यह बैद्यनाथ धाम बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

चढ़ाते हैं जल

कावड़ियां जो जल लेकर आते हैं, उसे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चढ़ाते हैं। कांवड़ के जल को इस मंदिर में चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।

शक्तिपीठ के नाम से क्‍यों जानते हैं?

देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम भगवान भोलेनाथ का एकमात्र मंदिर है। जहां शिव और शक्ति दोनों एक साथ विराजमान हैं, इसलिए इसे शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है।

आते हैं लेकर कांवड़

ऐसा माना जाता है कि बाबा भोले के भक्त जब सावन में बाबा बैजनाथ मंदिर में कांवड़ लेकर आते हैं, तो उन्हें शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है। शिव जी उनकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।

सावन में होती है रौनक

सावन के दिनों में भगवान शिव के भक्त अक्सर बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं। इन दिनों यहां जाना शुभ माना जाता है, क्योंकि सावन के दिनों में भक्तों की बरसात देवघर होती है और वहां रौनक बनी रहती है।

जलाभिषेक

धार्मिक शास्त्र के अनुसार, शिवलिंग का जलाभिषेक हमेशा तांबे या पीतल के लोटे से करना चाहिए। पीतल और तांबे के लोटे से जल अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इसलिए कांवड़ का जल बाबा बैजनाथ पर चढ़ाया जाता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

आने वाले हफ्ते में इन 5 राशियों पर बरसेगा पैसा