अक्सर लोग जीवन में कई परेशानियों का सामना करते हैं,जिसके कारण वह घर में हवन करवाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि लाल मिर्च का हवन क्यों किया जाता है-
हिंदू धर्म में हवन करने का विशेष महत्व है और इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। साथ ही, घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
पूजा-पाठ करते समय कई लोग हवन करते हैं, इस समय में हवन में लाल मिर्च डालना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
ऐसा माना जाता है कि हवन के समय में लाल मिर्च का प्रयोग करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
अक्सर घर में बुरी नजर के कारण कई समस्याएं होने लगती है। इस नजर को दूर करने के लिए हवन में लाल मिर्च का प्रयोग करना चाहिए।
अक्सर लोग जीवन में शत्रुओं का सामना करते हैं,जिसके कारण वह कई परेशानियों को झेलते हैं। ऐसे में हवन में लाल मिर्च का प्रयोग करने से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है।
अगर जीवन में असफलता मिल रही है, तो हवन करते समय लाल मिर्च का प्रयोग करें। इससे जीवन में सफलता मिलती है और आगे भी बढ़ते हैं।
इन कारणों से लाल मिर्च का हवन किया जाता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM